बदायूं उत्तर प्रदेश
सत्यार्थ न्यूज
ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप, वोट न देने पर नहीं बनाई जा रही है सड़क
बदायूं :जिला बदायूं की ब्लॉक उसावा की ग्राम पंचायत बेलामई में जल भराव की स्थिति में गांव वाले परेशान,लगाया प्रधान पर गंभीर आरोप वोट न देने पर नहीं बनाई जा रही है सड़क, गांव वाले परेशान सभी गांव वालों ने मिलकर अपनी बात रखी है
गांव में पानी की टंकी के कारण पाइप लीकेज की समस्या बहुत ही गंभीर है न ही कोई देखने वाला है न कोई सुनने वाला है प्रधान नही कर रहा कोई सुनवाई,जनता की समस्या हल नहीं कर रहा प्रधान, बेलामई की जनता बहुत परेशान है शिकायत करें तो किससे करें,
संवाददाता भारत सिंह