मंडावर
समाजसेवियों द्वारा मोक्षधाम का हो रहा सौंदर्यकरण
जब इरादा नेक हो तो कुछ भी मुस्किल नहीं, इस कहावत को किया सच
मंडावर — जब इरादा नेक हो दिल में कुछ अलग करने का जज्बा हो तो कोई भी काम असंभव नहीं। अपनों के लिए तो सब जीते हैं परंतु समाज के लिए जीना भी एक नागरिक का दायित्व बनता है। ऐसा ही एक उदाहरण मंडावर शहर में देखने को मिलता है। आज से एक माह पूर्व कुछ लोगों ने मिलकर मंडावर पाखर रोड स्थित मोक्ष धाम को सुंदर बनाने का संकल्प लिया। आनंद-फानन में कुछ समाजसेवियों को साथ लेकर मोक्ष धाम की दशा बदलने के लिए समिति बनाई तो अगले ही दिन से समिति ने अपना काम चालू कर दिया।
मोक्षधाम समिति के सदस्यों ने एकजुट होके किए सारे काम
धाम समिति के सदस्यों ने अपने ही द्वारा सहायता राशि इकट्ठी कर मोक्ष धाम की मरम्मत, सौंदर्य करण का कार्य प्रारंभ कर दिया। आज मोक्ष धाम को देखते ही मानो ऐसा लगता है जैसे किसी पार्क में आ गए। अब तक दो लकड़ी घर जो पूर्णतया टीन शेड से कवर, अर्थी स्टैंड, पेड़ों के लिए थान, लोगो को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था समिति के सदस्यों द्वारा ही की जा चुकी है। वहीं पेड़ों को पानी के लिए ड्रॉप सिस्टम लगाया गया है जो शायद किसी मोक्षधाम में पहला उदाहरण होगा। वही मोक्ष धाम समिति के सदस्यों ने बताया कि पेड़ों के चारों जाल की व्यवस्था होगी। जिससे बंदरों द्वारा नुकसान नहीं पहुंचाया जाए। वही भविष्य में मोक्ष धाम में एक मंदिर भी बनवाया जाएगा।
रिपोर्टर मनोज खंडेलवाल