सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह परम गोभक्त विमल कुमार छाजेड़ एवं धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम देवी छाजेड़ श्रीडूंगरगढ़ हाल बेंगलुरु ने 41 वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर 3100 रुपये की सेवा समर्पित करके दो कड़ाई गुड़ मिश्रित चूरी भंडारा का पावन भोग गौ माताओं को लगाकर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गौशाला कमेटी हने शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए मंगलकामना की कमेटी ने बताया कि भामाशाह के परिवार के प्रत्येक कार्यक्रम में गौसेवा निरंतर जारी रहती है। कमेटी ने गोसेवा करने कर लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।