सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
ग्राम पंचायत सेरुणा मुख्यालय पर आज तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन किया जिसमे कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित केम्प में किसानों को फार्मर कार्ड के लाभों और इसके निर्माण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। यह कैम्प 27, 28 फरवरी व 1 मार्च तीन दिन तक चलेगा पहले ही दिन किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और तुरंत KYC करवाकर अपनी फार्मर आईडी बनवाई। ग्राम पंचायत में स्थापित तीन काउंटरों पर अब तक 300 से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया। इस अवसर पर तहसीलदार कुलदीप मीणा,एडवोकेट भरतसिंह राठौड़ गिरदावर हल्का प्रहलाद सिंह,नायब तहसीलदार विनोद मीणा हल्का पटवारी मुकेश लाम्बा,सुभाष पटवारी मूलसिंह मनोज कुमार,बलवीर भादु कृषि सुपरवाइजर,मोहन मेघवाल,ग्राम विकास अधिकारी सुरेश पुनिया,ईमित्र संचालक पवन ज्याणी आदि कृषि व राजस्व कर्मचारी थे। रणवीर सिंह ने ग्रामीण वासियो से ज्यादा से ज्यादा किसानों को फार्मर आईडी बनाने की अपील की इस अवसर पर सेंकडो की संख्या में सेरुणा नारसीसर ग्रामवासी उपस्थित थे।