सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
भोले के दर्शन सबसे पहले
महाशिवरात्रि को सुबह 5:00से त्रिपोलिया महादेव मंदिर पहुंचे भक्त लंबीकतार दुग्ध अभिषेक
अलवर के त्रिपोलिया महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़

महाशिवरात्रि पर सुबह 5:00 से ही अलवर शहर के त्रिपोलिया महादेव मंदिर में भक्तों की लाइन लग गई महादेव के दर्शन करने को महिला एवं पुरुष आतुर दिखे जैसे ही मंदिर में प्रवेश करते मन
हि मन भगवान का स्मरण करते अंदर दुग्धाभिषेक और पूजन करने का क्रम एक सेकंड नहीं टूटा एक बार में 20 से 30 लोग पूजन करते नजर आए वही मंदिर के बाहर करीब 50 मीटर दूर तक लाइन लग रही है जितने भक्त पूजन कर निकलते उससे अधिक लाइन में नए आ जाते
सुबह-सुबह अधिकतर बाजारो के दुकानदारों भी पहले महादेव के दर्शन करने आए उसके बाद दुकान खोली हर साल महाशिवरात्रि को इसी तरह भक्ति भाव देखने को मिलता है त्रिपोलिया महादेव के अलावा अन्य मंदिर में भी भक्तों की भीड़ है बाजारों में फल सब्जी फुल विक्रेताओं के भी काफी ग़हमा ग़हमि हैं अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति की ओर से बुधवार की शाम को 6:25 पर 21 फुट के हिम शिवलिंग की कंपनी बाग में विशेष पूजा अर्चना होगी सागर के ऊपर स्थित बखतेशवर महादेव मंदिर में भगवान शिव की दूल्हा रूप में होती है यहां भगवान शिव दूल्हे के रूप में और माता पार्वती दुल्हन के रूप में विशेष रूप से विराजमान है त्रिपोलिया महादेव मंदिर के अलावा सोनवा स्थित लंबा महादेव मथुराधीश मंदिर मैं स्थित गंगा जी की प्रतिमा के साथ वाले शिवालय अट्टा मंदिर के सामने स्थित नागेश्वर मंदिर, मोती डूंगरी बीएसएनएल कार्यालय के पास शिव मंदिर, अट्टा मंदिर, हरि बाबा मंदिर सहित अन्य शिवालियों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ है नया भूरा सिद्ध क्षेत्र के पास स्थित शिव वाटिका मोक्ष धाम मंदिर में सहस्त्र धारा का कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से होगा

मंदिर के बाहर बाजार में महादेव पूजन सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ नहीं
महाशिवरात्रि के पर्व पर अलवर शहर के ऐतिहासिक 300 साल से अधिक पुराने सोनवा स्थित लंबा महादेव मंदिर में सुबह-सुबह काफी संख्या में भक्त जन पहुंचे कुछ परिवार तो गाजे बाजे के साथ मंदिर में पहुंचे
जिन परिवारों में नवजात ने जन्म लिया है उनकी विशेष मान्यता होती है वह पूरे परिवार के साथ मंदिर आते हैं यहां पर भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा होती है

















Leave a Reply