रिपोर्टर विनय कुमार गिरी जिला गोरखपुर स्थान कालेश्वर आज महाशिवरात्रि के दिन कालेश्वर झारखंडी मंदिर पर बहुत विशाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तगण आए भगवान शिव का पूजा किया और अपने मनोकामना को प्रकट किया और सभी लोगों ने मेला का भरपूर आनंद लिया इस मेल में लगभग शासन प्रशासन की चुस्त दुष्ट व्यवस्था देखने को नजर आई सभी भक्तगणों ने भगवान शिव का बहुत ही संख्या में पूजा किया और मेला का भरपूर आनंद लिया इसी क्रम में वहां भक्तों से बातचीत किया गया सभी लोगों ने भगवान शिव का जय कार्य के साथ स्वागत किया बहुत ही शांतिपुर ढंग से मेला का समापन किया गया
