ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़
दिनाँक 21/02/2025
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम शैलजा गुप्ता के निर्देशानुसार किशोरियों को मासिक धर्म स्वस्थता के बारे मे किया जागरूक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम शैलजा गुप्ता के निर्देशानुसार तथा उपमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष गौरव खटाना एसडीजेएम के तत्वाधान में आज गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ में न्याय रक्षक ज्योति अग्रवाल तथा आधार मित्र विजय सिंह ने कैंप लगाकर किशोरियों को मासिक धर्म स्वस्थता के बारे मे जागरूक किया,
उन्होंने बताया कि मासिक धर्म किशोरियों के विभिन्न आधार है, मासिक धर्म के दौरान घबराए नहीं, साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखे तथा खाने पीने में तरल पदार्थ के साथ गर्म वस्तुओं का सेवन करें, मासिक धर्म के दौरान कपड़े का इस्तेमाल नहीं करे इनसे बीमारी होने का खतरा रहता है इसलिए नैपकिन एवं पैड का ईस्तेमाल करे और उनको सार्वजनिक जगह पर ना फेंके जबकि नैपकिन को जलाकर खाद के रूप मे बना सकते है उस खाद को पैड पौधों में डाला जा सकता है उनसे पैड पौधों को फासफोर्स मिलता है, विधिक सेवक विजय सिंह ने बताया कि हर स्कूल एवं कॉलेज में सरकार द्वारा निशुल्क नैपकिन दिए जाते है,इस मौके पर प्राचार्य जयपाल सिंह, सतीश कुमार, सुषमा जी उपस्थित रहे ।



















Leave a Reply