विवेक पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज
लखीमपुर खीरी
सरकारी एंबुलेंस की सुविधा होते हुवे भी प्राइवेट एंबुलेंस में जबरन भेजे जा रहे है भोले –भाले मरीज

खीरी – ओयल जिला अस्पताल में सरकारी ऐम्बुलेंस खङी होने के बावजूद भी भोले भाले मरीज के परिजनों को प्राइवेट ऐम्बुलेंस व मारूति वैन में लादकर नर्सिंग होमो को भेजे जा रहे मरीज इतना ही नही आपको बतातें चलें जिला अस्पताल मे कुकरमुत्ते की तरह गिद्ध की नजर बनाकर घुम रहे नर्सिंग होमो के दलाल
जब मरीज के परिजनों ने जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर आई० के०राम को फोन पर सुचना देते हुऐ बताया
जिलाअस्पताल के जिम्मेदार सीएमएस का उल्टा रवैया उल्टा ही परिजन के फोन पर ही भङक गये
अब आप समझ सकते है! जिलाअस्पताल का क्या सिस्टम है! आप समझ सकते हैं जिला अस्पताल के मरीज कैसे हो सुरक्षित है
















Leave a Reply