रिपोर्ट – सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
भारत ने पारी और 64 रन से जीता धर्मशाला टेस्ट, सीरीज 4-1 से की नाम
भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में अपना दबदबा दिखाया और जीत हासिल की है. भारत ने ये मैच पारी और 64 रनों से अपने नाम किया. भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 218 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे. इसी के साथ इंग्लैंड पर टीम इंडिया ने 259 रनों की बढ़त ली थी. लेकिन ये बढ़त इंग्लैंड के लिए काफी रही और ये टीम दूसरी पारी में महज 195 रन ही बना सकी .रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह को 2 सफलताएं मिली. वहीं कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. रवींद्र जडेजा भी एक विकेट झटकने में सफल रहे. धर्मशाला टेस्ट मैच जीतकर रोहित ब्रिगेड ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. खास बात यह रही कि अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में भी 9 विकेट हासिल किए, वहीं डेब्यू टेस्ट में भी कुल 9 विकेट हासिल किए थे


















Leave a Reply