रिपोर्टर प्रवीण सिंह राजपूत
मिरज तहसील से
विद्यामंदिर प्रशाला जो कि मिरज शहर के सबसे पुराने स्कुलो मे से एक जानी जाती है, इस स्कूल से आज तक हजारो छात्र पढे और पुरी दुनिया मे मिरज शहर के साथ इस स्कुल का नाम रोशन किया है । आज भी दुनिया के कोने कोने मे विभिन्न क्षेत्रो मे इस स्कुल के छात्र अच्छा नाम कर रहे है । मुझे गर्व है कि मिरज विद्या समिती के इस स्कुल का मै चेअरमन पद हू । दसवी कक्षा के छात्र को विदाई देते हुवे इस स्कुल के चेअरमन शैलेश जी देशपांडे अपने भाषण मे बोल रहे थे । हाल ही में, कक्षा दसवी के छात्रों का एक सौम्य संदेश आयोजित किया गया था। छात्रों के मन में एक ही हलचल मची थी । हालांकि, कुछ छात्रों ने अपने मन में चली बात अपने भाषण मे व्यक्त करते हुए अपने कक्षा के शिक्षकों को धन्यवाद दिया। कक्षा पाचवी से दसवी तक की यात्रा ‘विद्यामंदिर’ कि इस ट्रेन से सुखद और संतुष्ट थी। कुछ छात्रों ने मिरज विद्या समिति के अध्यक्ष शैलेश देशपांडे जी के नेतृत्व में संगठन के सफल कदम को व्यक्त किया। इस विदाई के कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर मुख्याध्यापक राजीव कुलकर्णी मौजूद थे कार्यक्रम का स्वागत और सूत्रसंचालन पर्यवेक्षक अमृतकुमार शितोळे जी ने किया इस अवसर पर उपमुख्याध्यापक सर्जेराव महाजन, पर्यवेक्षिका संगीता कानडे संतोष साखरे आदी उपस्थित थे ।
Leave a Reply