ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़
दिनाँक 15/02/2025
महेंद्रगढ़ जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सख्त कर रहा निगरानी एवं कानूनी कार्यवाही
हरियाणा महेन्द्रगढ़ महेंद्रगढ़ जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सख्त निगरानी एवं क़ानूनी कार्यवाही कर रहा है।दिसम्बर 2024 से अब तक 50 वाहनों को अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। वहीं शुक्रवार रात को राजस्थान से अवैध पत्थर लाने के आरोप में एक ट्रक को बंद किया है।
जिला खनन इंजीनियर डॉ राजेश सहरावत ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला खनिज बाहुल्य क्षेत्र है। जिले में गांव गढ़ी खुडाना की सीमा से लेकर गोलवा बायल तक लगभग 60-70 किलोमीटर के दायरे में अरावली वन क्षेत्र के तहत पहाड़िया स्थापित हैं।
इसके अलावा जिले की सीमा से कृष्णावती एवं दोहान नदियों का क्षेत्र भी लगता है। अरावली वन क्षेत्र के तहत पहाड़ियों एवं नदी क्षेत्र से स्थानीय लोगों द्वारा पत्थर एवं बजरी मिटटी का मौका पाकर अवैध खनन करने की एक-दो शिकायतें खनन विभाग को मिलती है। खनन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग अनुसार पहाड़ी एवं नदी क्षेत्रों का निरंतर दिन एवं रात अवैध खनन की रोकथाम के लिए निरीक्षण करते हुए कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा दिसम्बर 2024 से लेकर अब तक 50 वाहनों को अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर अवैध खनन के जुर्म में विभागीय कानूनी कार्यवाही अनुसार स्थानीय पुलिस थानों में बंद किया गया।
इस प्रकार पकड़े गए 10 वाहन मालिकों से विभागीय नियम अनुसार 33,52,600 रुपये रोयल्टी एवं जुर्माना राशी के तौर पर वसूल किया गया एवं जुर्माना राशी न भरने वाले 21 वाहनों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए गए।
इसके अतिरिक्त पहाड़ी एवं नदी क्षेत्रो से अवैध खनन करवाने और करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ 12 मुकदमें दर्ज करवाए गए हैं। इसके अलावा कुछ वाहन अभी भी थाने में खड़े हुए हैं।
महानिदेशक खान एवं भू विज्ञान विभाग हरियाणा, पंचकुला के सख्त आदेशो की पालना करते हुए जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए उपायुक्त द्वारा खनन विभाग के अतिरिक्त अंतर विभागीय टीमों का गठन करते हुए एवं पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सभी पुलिस थानों के थाना प्रबंधको को निर्देश देते हुए जिले में लगातार दिन एवं रात अवैध खनन की रोकथाम के निरीक्षण एवं क़ानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।
इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अवैध खनन होने वाले गांवों के सरपंचों के साथ सभी उपमंडल अधिकारियों, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं जिला खनन अधिकारी के साथ बैठक के माध्यम से अपने-अपने गांवों की सीमाओं में अवैध खनन की रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए।
इस प्रकार सम्बन्धित सरपंचों द्वारा उपायुक्त के आदेश अनुसार सहयोग किया जा रहा है और फ़िलहाल उपरोक्त अनुसार कार्यरत सभी टीमों के अधिकारियों द्वारा जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए पूर्ण निगरानी रखी हुई है। उपमंडल अधिकारी, नांगल चौधरी द्वारा जिला खनन अधिकारी एवं थाना प्रबन्धक के साथ शुक्रवार को रात्रि के समय नांगल चौधरी क्षेत्र में अवैध खनन का निरीक्षण करते हुए राजस्थान राज्य से अवैध खनन का पत्थर को भरकर ले जाते हुए एक ट्रक को शहबाजपुर गांव के पास पकड़कर आगामी विभागीय कानूनी कार्यवाही के लिए बंद किया गया।



















Leave a Reply