सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम कि २७ वी वर्ष गाठ कल मनाई जा रही है । इस अवसर पर विभिन्न उपक्रमो का आयोजन हो रहा है । आज नगर निगम के विभिन्न विभागो के अफसर और कर्मचारीयो ने मिलकर सायकल रॅली निकाली जिसमे नागरिक भी बडी संख्या मे शामिल हुए । आज इस सायकिल रॅली मे अति कमिश्नर रविकांत अडसूळ, उपायुक्त विजयजी यादव अनिस मुल्ला सचिन सागावकर आरोग्य विभाग के डॉ वैभव पाटील, डॉ रवींद्र ताटे, नगर रचना विभाग के राजेंद्र काकडे, जलनिस्सारण के इंजिनियर चिदानंद कुरणे, उद्यान विभाग के गिरीश पथक के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारीयो ने इस रॅली मे हिस्सा लिया । यह रॅली विश्रामबाग से शुरू होकर नगर निगम के सांगली के मुख्यालय मे खत्म हुई । आज हि सुबह ९.३० बजे क्रिकेट खेल का आयोजन है जो कि छत्रपती शिवाजी महाराज स्टेडियम पर खेला जायेगा । फिर १० बजे से शाम ४ बजे तक विभिन्न कर्मचारियों कि स्वास्थ्य परीक्षा एवं रक्त दान शिबीर संपन्न होगा । जो कि विभिन्न प्रभाग मे लिया जायेगा । शाम ४ बजे महिला अधिकारी एवं कर्मचारीयो के लिये साने गुरुजी उद्यान मे संगीत खुर्ची और फनी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है । इसी समय कबड्डी खेल का प्रारंभ छत्रपती शिवाजी महाराज स्टेडियम होगा । कल याने रविवार दिन सुबह नगर निगम के मुख्यालय मे आयुक्त शुभम जी गुप्ता के हातो वर्षगाठ के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर उदघाटन होगा और सबके लिये चाय पान हो रहा है । सुबह ११ बजे आमराई उद्यान मे कॅरम खेल का आयोजन है । दोपहर चार बजे कबड्डी खेल कि अंतिम मॅच होगी । जो कि छत्रपती शिवाजी महाराज स्टेडियम पर खेली जायेगी । सोमवार दिन सुबह ९ बजे क्रिकेट मॅच कि अंतिम मॅच होगी जो कि छत्रपती शिवाजी महाराज स्टेडियम पर खेली जायेगी । सुबह १०.३० बजे आमराई उद्यान मे बॅटबिंटन कि मॅच होगी । और दोपहर ४ बजे से मिरज के बालगंधर्व नाट्यगृह मे कलासंगम कार्यक्रम होगा जिसमे अधिकारी और कर्मचारी हिस्सा लेंगे ।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply