*जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा*
सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज

*ट्रम्प सरकार द्वारा भारतीयों को हथकड़ी एवं बेड़ी पहनाकर लाने पर केन्द्र सरकार की चुप्पी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन-*
भीलवाड़ा 7 फरवरी
अमेरिकी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को हथकड़ी एवं बेड़ी पहनाकर अमेरिका से बाहर कर भारत भेजें जाने पर देश के हुऐ अपमान पर केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा चुप्पी साधे रहने के विरोध स्वरूप सूचना केन्द्र चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश सेन के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस जनों द्वारा केन्द्र सरकार , पीएम मोदी एवं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मुर्दाबाद के नारे लगाए गये।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की असफलता के कारण अमेरिका ने भारतीय नागरिकों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया है उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों को हथकड़ी लगाकर देश वापस भेजना केंद्र सरकार के नाकामी को दर्शाता है। सरकार इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के बजाय मौन है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह घटना भारतीय नागरिकों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा में मोदी सरकार की अक्षमता को उजागर करती है।
चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि ट्रंप सरकार द्वारा किया गया ऐसा कृत्य निंदनीय है। प्रदर्शन में रामलाल गाडरी , अविचल व्यास , मोहम्मद रफीक शेख , सुरेश कुमार बम्ब , मुकेश खोईवाल , भगत प्रजापत , मुस्ताक अली मंसूरी , सुनील दत्त शर्मा , संदीप टेलर , गौरी शंकर दायमा ,भंवरलाल जाट , कुन्दन शर्मा , प्रीतम सुवालका , अनिल मंडिया, अंकित शर्मा , अनुरूप शर्मा , राजेन्द्र सिंह राठौड़, शिवराज सुराणा ,मोडू लाल भील , नन्दलाल भील सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

















Leave a Reply