मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची के ऊपर लगा गम्भीर आरोप,
निर्दलीय प्रत्याशी के चुनावी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक के ऊपर आरोप लगाते हुए, गोली मारने कि धमकी को लेकर थाना मरवाही में किए लिखित शिकायत।
सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के राजनीतिक सियासी गलियारों में राजनीतिक पारा हाई होते दिखाई पड़ रहा हैं, बता दे आने वाले 11 फरवरी को नगर निकाय मतदान होने को हैं, इस बीच सभी चुनाव प्रत्याशी अपना अपना प्रचार प्रसार में घर घर जाकर चुनावी सत्ता को साधने में लगे हुए हैं, जहां एक तरफ नगर पंचायत मरवाही के संतोष कुमार केवट वार्ड क्रमांक 02 से निर्दलीय पार्षद चुनाव प्रत्याशी के रुप में अपने साथी राजू चंद्रा और रामेश्वर सहित अन्य सहयोगियों के साथ अपना प्रचार और निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी गिलास छाप का भी प्रचार प्रसार कर रहे थे, तो इनका आरोप हैं कि मौके पर वहीं उसी टाइम स्थानीय विधायक प्रणव मरपच्ची आए और इन सभी लोगों को प्रचार करने को लेकर गोली से मारने कि धमकी देने लगे, डरे और सहमे परेशान आम नागरिक निर्दलीय चुनाव प्रत्याशी इससे संबंधित शिकायत जानकारी देने अपने साथियों के साथ संतोष केवट और राजू चंद्रा व अन्य साथियों सहित थाना मरवाही पहुंचे, जहां उन्होंने ने अपना शिकायत पत्र देकर अपने आप पर बीती बात को थाना प्रभारी के समक्ष रखे, साथ ही लिखित शिकायत थाना मरवाही में किए हैं, बता दे जीपीएम जिले के ब्यूरो संवाददाता के रुप में हमने स्थानीय विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची से हमने कई बार मिलने और फ़ोन–कॉल कर जानकारी लेने कि प्रयास किए, लेकिन स्थानीय विधायक के द्वारा कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आ रहीं हैं, ना ही फ़ोन उठा रहे हैं, ना ही पर्सनल मैसेज करने पर कोई जवाब आ रहा हैं, वहीं एक तरफ शिकायत कर्ताओं के मध्य भय का माहौल व्याप्त हैं। और निर्दलीय प्रत्याशी लगातार चुनाव में जनसंपर्क अपना जारी रखने के लिए प्रशासन से मीडिया के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था कि भी मांग किए हैं।
थाना प्रभारी मरवाही:
वहीं इस गम्भीर मामले में मरवाही थाना प्रभारी से जानकारी लेने के लिए फोन कॉल किया तो थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि हम इस शिकायत से संबंधित यह जानकारी नहीं दे सकते हैं। बड़े अधिकारी ही इस पर कुछ कर सकते हैं बोल सकते हैं।