सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्युरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत द्वारा क्षेत्र के गांव भोजास और दुसारणा में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति के लिए 33 केवी जीएसएस की सौगात दी गई। गांव दुसारणा में जीएसएस का लोकापर्ण किया गया और भोजास में जीएसएस का शिलान्यास किया सारस्वत ने बताया कि ग्राम दुसारणा में 33 केवी जीएसएस का लोकार्पण करके दोनों ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामवासियों की लम्बित मांग को पुरा किया। भोजास के शिलान्यास कार्यक्रम तथा दुसारणा के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि हमारी सरकार माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पिछले 1 वर्ष से प्रदेश की जनता के लिए अनेकों विकास कार्य करवा रही है। आम जन को बिजली,पानी,शिक्षा,चिकित्सा सुलभ उपलब्ध करवाने के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। इसी कड़ी में हमारे क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में आज भोजास में 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया गया है। जो लम्बे समय से ग्रामवासियों की मांग थी जिसका विधायक ने चुनाव के समय पूरा करने का वायदा किया था जो आज पुरा किया है। तथा साथ ही दुसारना में 33 केवी जीएसएस सब स्टेशन का लोकार्पण करके ग्रामवासियों की मांग पुरी की ।अब इन क्षेत्रों में बिजली संबधित समस्याओं से निजात मिलेगी तथा क्षेत्र के लोगों को निरंतर सुचारू सुलभ और निर्बाध बिजली की आपूर्ति मिल सकेगी विधायक सारस्वत ने कहा कि हमारे क्षेत्र की अधिकतर जनता कृषि पर निर्भर है। इसके लिए किसानों को सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध हो सके इसके लिए ओर अधिक प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत का ग्राम भोजास व दुसारणा के ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। ग्राम भोजास के शिलान्यास कार्यक्रम में सरपंच सहित ग्रामवासियों ने स्वागत अभिनन्दन करते हुए विधायक सारस्वत का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की यह जीएसएस की समस्या बड़े लम्बे समय से चल रही है विधायक सारस्वत ने इस जीएसएस का निर्माण शुरू करवाकर क्षेत्र को बहुत बड़ा तोहफ़ा दिया है। इस अवसर पर ग्राम भोजास के गोरधन सिंह,लालसिंह राजपुरोहित गोपालसिंह मालसिंह तथा चालमसिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे इसके पश्चात विधायक सारस्वत ने दुसारणा में नवनिर्मित 33/11 जीएसएस का लोकार्पण स्विच चालू करके किया। कार्यक्रम में सरपंच शेरसिंह,भंवरलाल तरड मालाराम सेरडीय किसनाराम सेरडीया,शादीराम जाट सहित ग्रामवासियों ने विधायक सारस्वत का आभार व्यक्त करते हुए अभिनन्दन किया। इस दौरान विधायक सारस्वत के साथ मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह तंवर,तोलाराम तावणीयां जगदीश पारीक मोहननाथ सिद्ध,अगरसिंह कोटासर जगदीश गुर्जर,महेश राजोतिया रामसिंह जागीरदार मूलचंद इन्दोरीया,देवनाथ सिद्ध उत्तमनाथ सिद्ध गोविन्द सारस्वत तथा विधुत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विष्णु मेथी,एईएन,जेइएन सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भवानी प्रकाश ने विधायक सारस्वत तथा ग्रामवासियों का सफल कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।