सत्यार्थ न्यूज़ जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
अलवर में भू माफिया बहाव क्षेत्र में प्लाट काट रहे
इसी जगह मेडिकल कॉलेज को एनओसी नहीं मिली थी भाजपा नेता को किरोड़ी लाल मीणा फटकार चुके हैं
जयसमंद के नीचे अवैध फ्लोटिंग हो रही है
अलवर में जयसमंद बांध के ठीक नीचे भाहाव क्षेत्र में जहां 4 साल पहले सरकार को मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए एनओसी नहीं मिली वहां पर अब् भू माफिया प्लाटिंग कर आमजन को ठगने में लगा है ग्रामीणों के अनुसार मत्स्य विभाग की 30 बीघा और कब्रिस्तान को आवंटित चार बीघा जमीन पर भी अतिक्रमण कर प्लाटिंग की रोड डाल दी 13 दिन पहले प्रभारी मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ग्रामीण से सर्किट हाउस मिले तो उन्होंने अपने ही पार्टी के नेता कोई अलवर एडीएम के सामने फटकार लगाते हुए कहां की कब्रिस्तान एवं शमशान की जगह को तो बख्श दो इसके बाद एडीएम को जांच के निर्देश भी दिए थे
आपको बता दें की कुछ दिन पहले केसरपुर के सरपंच वह
ग्रामीण अलवर कलेक्टर को शिकायत कर कर गए हैं यहां पर पूरा बहाव क्षेत्र है किसी दिन जयसमंद बांध का पानी पहुंचा तो सब तहस-नहस हो जाएगा अभी जिम्मेदार पटवारी वह कानू न नगो एवं तहसीलदार भाजपा नेता की पहुंच के कारण चुप हैं नोटिस तक नहीं दिया गया जबकि कलेक्टर ने तहसीलदार को इस मामले में फटकार भी लगाई है
भू माफिया पर प्लाटिंग करने का आरोप
केसरपुर के ग्रामीणों ने शिकायत की थी यहां मत्स्य पालन की सरकारी जमीन और कब्रिस्तान की जमीन पर भूमाफिया ने प्लाटिंग कर दी है कब्रिस्तान के लिए आवंटित जमीन को भी नहीं छोड़ा है
ग्रामीण शिकायत लेकर सर्किट हाउस पहुंचे तो मौके पर ही डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा में एडीएम मुकेश कायथवाल के सामने अपनी पार्टी के नेता को फटकार दिया था इस मामले में अफसर को जांच करने के निर्देश भी दिए गए उसके बाद भी मौके पर अवैध रूप से प्लाटिंग बड़े स्तर पर जारी है और कोई रोक-टोक नहीं है मत्स्य पालन विभाग के अफसर भी चुप है पटवारी वह कानून नांगो नोटिस देने से कतरा रहे हैं जबकि इस जमीन पर पहले सिंचाई विभाग के एक्सईन मैं सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए एनओसी यह कहते हुए नहीं दी थी कि यह बहाव क्षेत्र है