Parul Rathaur
Haridwar
वायरल वीडियो में खानपुर विधायक उमेश कुमार परमेंद्र डोभाल को चेतावनी देते हुए धमकी दे रहे हैं: एडवोकेट भदौरिया
खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व वरिष्ठ विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के मध्य विवाद में उमेश कुमार ने एसएसपी श्री परमेंद्र डोभाल के खिलाफ एक वीडियो वायरल की जिसे अरुण भदोरिया एडवोकेट निवासी जगजीतपुर ने अपने निवास स्थान पर 30 जनवरी 2025 में शाम 6:00 बजे देखना व सुनना बताया। वायरल वीडियो में खानपुर विधायक उमेश कुमार परमेंद्र डोभाल को चेतावनी देते हुए धमकी दे रहे हैं, जबकि उमेश कुमार एक अत्यंत जिम्मेदार पद पर हैं और जिले के सर्वोच्च पुलिस अधिकारी को धमकी देते हुए कहते हैं मैंने परविंदर डोभाल पहले भी कहा था तुमने मेरे खिलाफ भगवानपुर में गलत कार्रवाई की। मैं आज फिर आपसे कह रहा हूं, आप इस तरह की कार्रवाई न करें आपको फिर से चेतावनी दे रहा हूं। यह भी धमकी दी हम लड़ने वाले लोग हैं, झुकने वाले नहीं हैं ,हम अपनी गर्दन नहीं झुका सकते और यह भी एक आरोप लगाया कि हरिद्वार को सौहार्दपूर्ण रहने दिया जाए यहां तक एसएसपी महोदय के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई करने की बाबत फिर चेतावनी दी और अपने गिरफ्तारी पर भी परमेंद्र डोभाल पर घिनौना आरोप लगाया। बार-बार अपने वीडियो में चेतावनी भरे भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया और अपने विरुद्ध कार्रवाई न करने की बाबत चेतावनी दी। अपना शोषण होने की भी चेतावनी दी। जिस कारण बार-बार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को चेतावनी देने से जनपद में अराजकता व भय का माहौल बनना बताते हुए अरुण भदोरिया एडवोकेट को दिनांक 31.1.2025 देव विख्यात भाटी, जसविंदर सिंह, रन तेज सिंह आदि ने भी फोन पर कहा कि यदि कोई विधायक जिले के पुलिस के उच्च अधिकारी को इस प्रकार की चेतावनी देता है तो आम आदमी का क्या होगा और अरुण भदोरिया ने स्वयं को भी भय के माहौल में रहना बताया और अपनी इस पूरे संबंध में एक तहरीर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराए जाने हेतु दिया है। जिससे उमेश कुमार के सितारे और गर्दिश में चले गए हैं।