रक्तदान -महादान, संगठन का अभियान– एडवोकेट महक सिंह सैनी
Parul Rathaur
Roorkee
19 फरवरी को संगठन का चौथा रक्तदान शिविर भगवानपुर क्षेत्र में– राष्ट्रीय रक्तदान प्रभारी योगेंद्र सैनी
विद्युत बिलों में गड़बड़ी भ्रष्ट अधिकारियों एवं बिजली कंपनियों का घोटाला –जिला अध्यक्ष जिला हरिद्वार एडवोकेट दीपक सैनी
हरिद्वार में जन आंदोलन चाहता है विद्युत विभाग ,आंदोलन करना मजबूरी-महानगर रुड़की अध्यक्ष किरण पाल सैनी
किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजि. की मासिक बैठक मोहल्ला श्याम नगर रुड़की में महानगर रुड़की अध्यक्ष किरण पाल सैनी के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महक सिंह सैनी की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण कुमार सैनी के संचालन में संपन्न हुई, जिसमें कई प्रस्ताव पारित हुएl
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं संगठन सदस्य से चर्चा के उपरांत प्रस्ताव पास किया गया कि आगामी 19 फरवरी को संगठन का चौथा रक्तदान शिविर भगवानपुर क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा जिसमें संगठन की टीम क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करेंगेl लोगों को स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित करेंगे l
यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि विद्युत विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को परेशान करने के लिए जानबूझकर अनाप-शनाप गलत बिल जारी किए जा रहे हैं जिससे क्षेत्रवासी परेशान है उस समस्या से विद्युत विभाग के अधिकारियों अवगत कराते हुए मांग की जाएगी की जो कर्मचारी गलत बिल बनाकर जारी करते हैं उनके खिलाफ मुकदमे कायम करते हुए दंडित कराने की कार्यवाही कराए जाएं तथा परेशान उपभोक्ताओं को राहत दी जाए एवं पीड़ितों का बिजली बिल संशोधित करते हुए सही बिल जारी किए जाएं तब तक उनसे कोई रिकवरी न की जाए, सही विद्युत बिल प्राप्त होने तक उनके बिजली कनेक्शन विच्छेद ना किया जाएl
इस अवसर पर निर्वाचित पार्षद प्रमोद पाल, मनीष बॉलर का स्वागत किया गयाl कार्यक्रम में स्वागत के लिए नव निर्वाचित पार्षद प्रमोद पाल स्वयं एवं पार्षद मनीष बॉलर के प्रतिनिधि अंकित उपस्थित आए तथा इस अवसर पर श्रीमती मनीषा चौधरी को महानगर रुड़की का अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गयाl
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव चौधरी राजेंद्र, प्रदेश प्रभारी ब्रह्म सिंह धीमान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वेदपाल सैनी, रुड़की महानगर उपाध्यक्ष रामपाल, जिला उपाध्यक्ष अशोक, गोपाल सैनी, विकास लाखवान, डॉ रजनीश सैनी,योगेंद्र सैनी, मुकेश पाल, सतीश कुमार सैनी,अनिल कुमार शर्मा,रविंद्र सैनी,सुबोध शर्मा, मोनिश,अंकित सैनी,विश्वास कसाना,मेहरचंद, गुलाम फरीद उपस्थित रहे l
प्रेषक
राष्ट्रीय प्रवक्ता
अरुण कुमार सैनी
किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजि.