*नाव घाट की ठेका/ नीलामी रिहंद बांध सिविल खंड पिपरी सोनभद्र में संपन्न।*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
*म्योरपुर /सोनभद्र।*- नाव घाटों की ठेका/नीलामी खण्डीय कार्यालय अधिशासी अभियंता रिहन्द बांध सिविल खंड पिपरी-सोनभद्र में सम्पन्न हुआ। आप को बता दे तीन-चार महीने पूर्व से मनमानी ढंग से किराया लेने से पिपरी से बराईडांड़ (पड़री)नाव घाट बंद हो गया था। जिससे मजदूर, स्कूली बच्चों एवं दूध व सब्जी बेचने वालों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद ग्राम विकास मिशन के अथक प्रयास से विभाग द्वारा पुनः निर्धारित तिथि को नाव घाट की ठेका/नीलामी कराई गई । विभाग द्वारा निर्धारित दर (किराया) पर पिपरी से बराईडांड़ नाव घाट की बोली जलक्षेत्रीय मत्स्यजीवी सहकारी समिति लि. सलखन और अन्य तीन घाटों की गई बोली ओबरा निषाद नाविक एवं मत्स्यजीवी सहकारी समिति लि. ओबरा-सोनभद्र द्वारा बोली लगाई गई। यह ठेका केवल एक वर्ष के लिए दिया गया है।नाव घाट की ठेका/नीलामी को सुनकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है इस मौके पर ग्रामीण सत्यदेव यादव (सचिव) ग्राम विकास मिशन, राम अवध यादव ग्राम विकास मिशन, देवीदयाल, देव कुमार, पन्ना, बनारसी विश्वकर्मा, कुनन्दू, भेखलाल व अन्य उपस्थित रहे।