Advertisement

सांगली- आज के बच्चे कल का उज्वल भविष्य; ‘पद्मावती शांति सेवा फाऊंडेशन’ का शिक्षा क्षेत्र में काम सराहनीय’; पुलिस अफसर अरून सागावकर 

http://satyarath.com/

रिपोर्टर सुधीर गोखले 
सांगली जिले से

 आज के बच्चे कल का उज्वल भविष्य; ‘पद्मावती शांति सेवा फाऊंडेशन’ का शिक्षा क्षेत्र में काम सराहनीय’; पुलिस अफसर अरून सागावकर 

‘पद्मावती शांति सेवा फाउंडेशन ने पहले से हि सार्वजनिक क्षेत्र मे अपना कार्य सेवा भाव  से किया है । आज ये फाउंडेशन शिक्षा क्षेत्र में ‘फर्स्ट स्टेप’ प्री स्कुल के माध्यम से आगे बढ रहा है । निश्चित रूप से ये स्कुल भविष्य मे भारत वर्ष का उज्वल भविष्य बनेगा । आज के ये छोटे बच्चे कल का उज्वल भविष्य है । इन छोटे बचो को तराशने का कार्य ये संस्था खूब अच्छी तरह से कर रही है । मेरी शुभकामनाएं हमेशा इस संस्था के प्रति रहेगी’ ये गौरव उद्गार है मिरज शहर के पुलिस अफसर अरुण सागावकर के ।
मिरज के पद्मावती शांति सेवा फौंडेशन के ‘फर्स्ट स्टेप’ प्री स्कुल जो मिरज के उद्यमी विवेक शेटे और उनके परिवार ने अत्यंत सेवा भाव से खोला है । जो कि कल रात इस स्कुल का पहिला ही भोज कार्यक्रम और बच्चों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कल रात देर तक संपन्न हुआ । इस शानदार कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के तोर पर मिरज शहर के पुलिस अफसर अरुण जी सागावकर उपस्थित थे । साथ मे मराठा समाज क्रांती मोर्चा महाराष्ट्र के संयोजक और सामाजिक कार्य मे लगे विलास काका देसाई, उद्यमी किरण भुजुगडे, प्रोफेसर विजय धुमाळ कांग्रेस के नेता अशोक सिंह राजपूत जी भी उपस्थित थे उद्यमी विवेक शेटे जी ने सब मान्यवर अतिथियों का स्वागत किया । इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन ‘फर्स्ट स्टेप’ कि मुख्य सल्लागार और प्रिन्सिपॉल श्रीमती कविता मेहरा जी ने किया । कार्यक्रम से पहिले गणेश जी के वंदन मे छोटे बचो ने गाना पेश किया इसी गणेश वंदन से कार्यक्रम की शुरुवात हुवी । कार्यक्रम मे विविध गानो पर बच्चे झूम उठे इसी दौरान स्कुल के बेहतरीन सात बालको का सन्मान प्रमुख अतिथि और मान्यवरो के होतो हुआ उनके नाम कुछ इस प्रकार है श्रेयस खोत सतेज गोखले अक्षरा भोसले रुद्रांश अंकले अन्वी शिंदे एलेना होळकर समर्थ रावळ आदी बचो को पुलिस अफसर अरुण सागावकर ने खूब सराहा । और अन्य बचो को भी विविध स्पर्धा ओ मे बक्षिसे मिली जो कि प्रमुख अतिथी के होतो दि गई । बडे उत्साह के साथ संपन्न हुवे इस कार्य्रक्रम के लिये फर्स्ट स्टेप कि अपर्णा जी शेटे, पिसे टीचर, घोरपडे टीचर आदी व्यक्तीयोने सहयोग दिया ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!