रिपोर्ट (रावेंद्र केसरवानी ,प्रयागराज उत्तर प्रदेश) महाकुंभ में वीवीआईपी के आगमन से दिन भर जाम के झाम में फंसे रहे श्रद्धालु
( प्रयागराज )सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ मेला अमृत स्नान मौनी अमावस्या के पूर्व से ही गंगा स्नान करने के लिए समय समय पर आ रहे वीवीआईपी ,वीआईपी के आगमन से श्रद्धालु दिन भर जाम के झाम में फंसे रहते है। कई पार्टून पुल वीवीआईपीओ के आगमन के लिए केवल खुला रहता है। स्नान के आ रहे श्रद्धालुओ के आने पर बंद कर दिया जाता है। जिससे भीड़ की संख्या बढ़ती जा रही है ।कुंभ स्नान के लिए देश भर से आए श्रद्धालुओं के वाहनों को बने पार्किग में खड़ा करा दिया जाता है। लगभग 8 से 10 किलो मीटर तक स्नान करने के लिए बुजुर्ग श्रद्धालुओ को पैदल चलना पड़ रहा है। सर पर भारी बोझ रखकर हाथ में झोला टांगकर जा रहे है ।बताया जा रहा है। ये महाकुंभ का ऐसा संयोग बना है। जो की 144 बाद कुंभ में स्नान करने का मौका मिलेगा।अमृत स्नान अमावस्या के 2 दिन पूर्व से ही हाइवे में वाहनों की लगी कतार से टूट नही रही है। जिससे आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओ का जत्था आगे बढ़ रहा है। लाखो की संख्या में दूर दूर आए श्रद्धालु ठंड के मौसम मेला क्षेत्र में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। प्रयागराज में चारो तरफ जाम की समस्या बनी रही। शहर जाने वाले प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग एवम व्यापारी ,भी घंटो जाम में फंसे रहे। कुछ तो पैदल कुछ जाम के कारण घर वापस चले गए। मेला क्षेत्र में प्रशासन द्वारा बल्लियों की बैरीकेडिग किए जाने से श्रद्धालु घंटो उसी में उलझे रहते है ।संगम नोज पर जाने के लिए लगे पुलिस प्रशासन से श्रद्धालुओं से नोक झोंक हो जाता है। मेला क्षेत्र में लगे पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओ के लिए हर तरह की मदद के लिए आतुर दिख रही है।जिससे किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े।