सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता नरसीराम शर्मा
76 वां गणतंत्र दिवस रविवार को डॉ करणी सिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने ध्वजारोहण किया। शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर खुशहाली,समृद्धि और समरसता का संदेश दिया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना ने किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर श्री करणी गौसेवा समिति कोटासर गौशाला को आज गोपालन विभाग जयपुर राजस्थान के द्वारा जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ गौशाला वर्ष 2024 25 को सम्मानित जिला कलेक्टर के द्वारा प्रथम पुरस्कार का सम्मान व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोशाला प्रबंधक अगर सिंह पड़िहार ने बताया गोशाला कमेटी के किशोर सिंह,मालाराम सारण मालसिंह मदनलाल जोशी मुलाराम सारण सहित गौशाला के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
गोपालन विभाग जयपुर राजस्थान पशुपालन विभाग बीकानेर का व भामाशाहों ग्रामवासियों का जताया आभार
श्री करणी गौसेवा समिति कोटासर गौशाला को जिला स्तर पर प्रथम श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ गौशाला पुरस्कृत करने पर गौशाला प्रबंधक अगरसिंह पड़िहार व गौशाला कमेटी ने गोपालन विभाग जयपुर राजस्थान पशुपालन विभाग बीकानेर का आभार जताया प्रबंधक ने बताया कि गोग्राम सेवा संघ बीकानेर की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर गौशाला का संचालन शुरू हुआ समय-समय पर ग्राम सेवा संघ द्वारा मार्गदर्शन करने पर गौशाला कमेटी गोग्राम सेवा संघ का आभार व्यक्त किया साथ ही समस्त ग्राम वासियों का निरंतर सहयोग मिला एवं गौशाला से जुड़े समस्त दानदाताओं के द्वारा गौशाला के विकास को लेकर गौसेवा का बहुत बड़ा सहयोग मिला इसलिए गौशाला कमेटी गौशाला से जुड़े समस्त दानदाताओं भामाशाहों व ग्रामवासियों संतजनों का आभार व्यक्त किया
गौशाला कमेटी का सम्मान
श्री करणी गौसेवा समिति कोटासर प्रथम श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ गौशाला जिला स्तर पर गोपालन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर एवं गोपाल पशुपालन विभाग बीकानेर के द्वारा पुरुस्कृत की गई। बीकानेर के पर्यावरण प्रेमी रमेश कुमार बोहरा,सुनील कुमार माथुर अरविंद सिंह शेखावत के द्वारा पुरस्कृत गौशाला का सम्मान एसएससी डिफेंस आईपीएस (व्यास कॉलोनी बीकानेर)के परिसर में गौशाला कमेटी का सम्मान किया गया ।