समय -1 03, दिनांक- 08/03/2024,
प्राचीन नक्का कुआं मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालु ने किया शिव अभिषेक
और बोलो के जयकारों से मंदिर मे प्रवेश किया, सेवादारों ने बड़ी श्रद्धा से लाइन बनवा कर जल अभिषेक कराया लिए नक्काकुआँ महंत श्री बारहा गिरी जी ने बताया कि प्रेम और श्रद्धा से सेवा दारो मास्टर विकास कुमार, मोंटी चौधरी जी, पंकज लोधी जी, मदन मास्टर जी, जय किशन यादव, मयंक, प्रदीप रावत, सोनू, विक्की राज व्यवस्था को संभालने में सहयोग किया! श्रद्धालु ने भी सेवादारों का बड़ा सहयोग किया! और भोले भोले के नारे लगाए जय भोलेनाथ
सिद्धार्थ न्यूज़ रिपोर्टर प्रदीप रावत,
गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुर