Advertisement

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत

कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उमा मित्तल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। हर वोट का महत्त्व है और मेरे वोट से कोई फर्क नहीं पड़ता जैसी सोच को बदलने की जरूरत है।कार्यक्रम की शुरुआत मैं भारत हूँ हम भारत के मतदाता गीत और मतदाता शपथ के साथ हुई। राज्य निर्वाचन प्रशिक्षक डॉ.राधाकिशन सोनी ने निर्वाचन आयोग की स्थापना मतदाता पंजीकरण,वोटर हेल्पलाइन ऐप,सक्षम ऐप,सी-विजिल,होम वोटिंग,और आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी दी। एएलएमटी नोरतन मल शर्मा ने वोटर हेल्पलाइन ऐप के उपयोग को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में निर्वाचन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। श्रवण सिंह (उपप्राचार्य),भागीरथ(व्याख्याता) नोरतनमल शर्मा (एएलएमटी),सहीराम भाम्भू,सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित(सहायक प्रशासनिक अधिकारी)ईसरदास,सुरेन्द्र कुमार,पेमाराम चोटिया,सीताराम कुकणा(कंप्यूटर अनुदेशक) अविनाश कठानिया,पूरबचंद,दूलदास स्वामी (पंचायत शिक्षक) और महेश जोशी को सम्मानित किया गया। नव मतदाता आरती सुथार,राधिका पारीक,राधिका शर्मा,विशाल भार्गव और कुबेर शर्मा को मैडल प्रदान किए गए। यूथ और इको क्लब की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 विद्यार्थियों और 5 मतदाता मित्रों को भी सम्मानित किया गया। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुलदीप मीणा ने नागरिकता कौशल और संवैधानिक मूल्यों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने अपील की कि कोई भी पात्र मतदाता पंजीकरण से वंचित न रहे। विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया का डेमो दिखाया गया। कार्यक्रम का संचालन मदनलाल कड़वासरा (व्याख्याता) ने किया। शाला के प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार सैनी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुपरवाइजर, बीएलओ,शाला स्टाफ, विद्यार्थी और नव मतदाता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!