Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-(सवांददाता नरसीराम शर्मा)

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भारत पहुंच चुके हैं। जहां एयरपोर्ट पर विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने उनका स्वागत किया। प्रबोवो सुबियांतो गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति हैं

*2* भारत-इंडोनेशिया के बीच कई क्षेत्रों में हुआ करार, PM मोदी बोले- हमारा सहयोग और मजबूत होगा

*3* पीएम मोदी ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “भारत के पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडोनेशिया मुख्य अतिथि देश था और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडोनेशिया एक बार फिर इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा है। मैं भारत में राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो का स्वागत करता हूं

*4* जागरुक मतदाता ही लोकतंत्र मजबूत बनाते हैं’, राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में बोलीं राष्ट्रपति,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चुनाव प्रक्रिया को बेहतर बनाने और उसे अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नई तकनीकों और नवीनतम सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए चुनाव आयोग की तारीफ की

*5* दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने जारी किया तीसरा संकल्प पत्र, अमित शाह बोले- हम नहीं करते कोरे वादे

*6* दिल्ली चुनाव- शाह ने संकल्प पत्र का पार्ट-3 लॉन्च किया, बोले- केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला नहीं देखा, उन्हें कुंभ में डुबकी लगानी चाहिए

*7* केंद्र सरकार ने 942 गैलेंट्री अवॉर्ड की घोषणा की, 95 जवानों को वीरता, 101 को राष्ट्रपति और 746 को सराहनीय सेवा सम्मान

*8* दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से होकर कश्मीर पहुंची वंदे भारत, ट्रेन का ट्रायल सफल,माइनस 10 डिग्री में भी चलेगी, फरवरी से शुरू हो सकती है; रेल मंत्री बोले- यह सपना सच होने जैसा

*9* कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते हुए, बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने दावा किया कि आज जिस तरह से आयोग काम कर रहा है वह संविधान का मजाक एवं मतदाताओं का अपमान है। उन्होंने पिछले एक दशक में छेड़छाड़ किये जाने का भी दावा किया है

*10* उड़ीसा: सेना ने किया ‘आकाश मिसाइल’ का सफल परीक्षण, एक साथ चार निशानों को भेदने की है क्षमता

*11* ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर, संत बोले-किसी को उठाकर नहीं बना सकते, चरित्रवान होना जरूरी, ये सनातन के साथ धोखा, छल है…

*12* ‘कुछ लोग बांटने का काम कर रहे, लेकिन हमें एक रहना है…’, महाकुंभ में बोले मुख्यमंत्री योगी

*13* मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

*14* भारत Vs इंग्लैंड दूसरा टी-20 शाम 7 बजे से आज, चेन्नई में पहली बार दोनों टीमों का सामना; अभिषेक शर्मा चोटिल, खेलने की संभावना कम

*15* हमास ने इजराइल की 4 महिला सोल्जर्स को छोड़ा, 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा इजराइल; 3 इजराइली बंधक पिछले हफ्ते छूटे थे
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!