गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय पर्व पर बच्चों की सेहत से ना हो खिलवाड़
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:प्रशासन ध्यान दे कि 26 जनवरी के अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच ना बांटा जाए अधोमानक लड्डू

समस्त स्कूलों को लड्डू की खरीद का जीएसटी बिल दिखाना किया जाए अनिवार्य
जनपद में सक्रिय गैर प्रांत के कई कारोबारी संगठित रूप से शहर व बाजारों की छोटी-छोटी दुकानों पर बूंदी के लड्डू को थोक भाव में प्रति किलो मात्र 80 से 100 रूपये में सप्लाई कर रहे हैं। जिसे दुकानदार 160-200 रुपए प्रति किलोग्राम में बेचते हैं। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि इस अधोमानक लड्डू की निर्माण लागत प्रति किलोग्राम लगभग 70 रूपए से भी कम होती है जो आश्चर्यजनक है क्योंकि मार्केट में शुद्ध चने का बेसन ही लगभग 90 रूपए या उससे अधिक में मिलता है। ऐसे में ये लड्डू कारोबारी इसे किस पदार्थ से इतना सस्ता लड्डू बनाते हैं ये जांच का विषय है।15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर स्कूली बच्चों को लड्डू बांटने की पुरानी परंपरा है लेकिन यहां दुखद पहलू यह है कि राष्ट्रीय पर्व के खुशियों के बीच भी चंद पैसे बचाने हेतु अनेक स्कूल प्रबंधक इन अधोमानक लड्डूओं के सबसे बड़े खरीदार बने हुए हैं। जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसा आदेश जारी करे कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर अधोमानक लड्डू स्कूली बच्चों को बिल्कुल न बांटा जाए और लड्डूओं की खरीद का पक्का जीएसटी बिल जरूर लिया जाए। जिले के खाद्य सुरक्षा विभाग को भी चाहिए कि वे इस चीज की जरूर पड़ताल करें कि बेसन से बनने वाले लड्डू आखिर बेसन से भी सस्ते दाम में कैसे निर्मित हो रहे हैं।

















Leave a Reply