सत्यार्थ न्यूज से राजस्थान जोधपुर संभाग रिपोर्टर अशरफ मारोठी
हज़रत चांदशाह एवं जलालुद्दीन बाबा के उर्स की पूर्व संध्या पर अदा की झण्डे की रस्म
आज़ अल्लाह के वलियों की शान में शानदार तकरीर का आयोजन
जोधपुर(राजस्थान) में हजरत चांद शाह बाबा एवं हजरत जलालुद्दीन बाबा के उर्स मुबारक अवसर पर आज अल्लाह के वलियों की शान में एक शानदार तकरीर का आयोजन किया जाएगा, उर्स की पूर्व संध्या पर मौलाना हाफिज जावेद की सदारत में धूमधाम से झंडे की रस्म अदा की गई, इस अवसर पर पीर मोहम्मद साबिर ने देश दुनिया में अमन-चैन के लिए की दुआ, नागौर से मौलाना ओबेदुल्ला हैदरी और मौलाना अहमद बुखारी उर्स में करेंगे शिरकत, इस मौके पर हारुन खान, मौलाना साजिद हुसैन, मोहम्मद जावेद, मौलाना हाफिज जावेद,मोहम्मद आरिफ,मोईन अजमेरी,मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद सदीक, मोहम्मद सलीम मुन्ना, एडवोकेट अनिल, मोहम्मद इमरान,मोहम्मद अजीज,यासीन, साजिद खान सहित भारी तादाद में अकीदतमंद मौजूद रहे।


















Leave a Reply