ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
विधायक हजारीलाल दांगी की मौजूदगी में विष्णु महायज्ञ को लेकर बड़ा मेला मैदान पर बैठक सम्पन्न
खिलचीपुर केवल्य योग आश्रम दोलाज के संत डॉ रघुनाथानंद अवधूत जी महाराज द्वारा खिलचीपुर के बड़ा मेला मैदान पर अति विष्णु महा यज्ञ का आयोजन 2 मार्च से नव रात्रि तक किया जा रहा हे । यज्ञ की तैयारियों को लेकर रविवार दोपहर को बड़ा मेला मैदान पर एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे ।इस मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष विधायक हजारीलाल दांगी, संघ के विभाग संघ चालक उदय सिंह चौहान,प्रांत के सहा समरसता प्रमुख लक्ष्मीनारायण चौहान ,जिला कार्यवाह मनीष वैष्णव,पूर्व विधायक डा रामप्रसाद दांगी ने अपने संबोधन में कहा आज सनातन धर्म पर लगातार आक्रमण हो रहे हे राष्ट उत्थान के लिए संत समाज ने इसका बीड़ा उठाया हे पूरा संत समाज देश को जाग्रत करने में लगा हुआ हे । इस यज्ञ का आयोजन समाज में परिवर्तन लाने,समाज की कुरीतियों को दूर करने और युवाओं को संस्कार वान बनाए जाने का कार्य करेगा । केवल्य योग आश्रम के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सभी भक्तों को यज्ञ की जानकारी देते हुवे बताया कि डेढ़ माह तक चलने वाले यज्ञ के दौरान मेला लगाया जाएगा ।जिसमें प्रतिदिन रामलीला,भागवत कथा,योग शिविर, विद्वानों के व्याख्यान,युवाओं के लिए संस्कार पर व्याख्यान माला सहित महिलाओं के लिए भी आयोजन रखे गए हे ।मेले में झूले और दुकानदारों को भी आमंत्रित किया गया ।यह 45 दिन तक भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन सहित यज्ञ की आहुति के लिए दस कुंटल गाय का घी भी मंगाया जा रहा हे । यज्ञ की व्यवस्था के लिए समितियां बनाने पर भी चर्चा की गई । संत अवधूत जी ने सभी भक्तों को बम्बई से लाइव संबोधित करते हुवे यज्ञ के महत्व के बारे में बताया ।


















Leave a Reply