मनीष माली ने गोला फेक प्रतियोगिता में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सोयत कला से
*सुसनेर नगर में दर्शन सागर हाई सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले मनीष माली पिता जगदीश माली ने आगर मालवा जिले में गोला फेक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं अपने विद्यालय सुसनेर नगर का व माली समाज का नाम रोशन किया आयोजन संस्कार अकादमी आगर मालवा में हुआ
मनीष माली दर्शन सागर दिगंबर जैन हाई सेकेंडरी स्कूल में अपने तन मन से पढ़ाई कर स्कूल में भी अच्छे आचरण में परिपूर्ण तरीके से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है विद्यालय की माने तो मनीष माली संपूर्ण कार्य भूमि का से परिपूर्ण है किसने विद्यालय का नाम रोशन किया है ऐसे में नगर वासी सगे संबंधी रिश्तेदार ने मनीष माली को उसके निवास स्थान पर आकर आगामी आने वाले भविष्य की उज्जवल कामना कि व बधाई का ताता लगा*