वन विभाग के द्वारा सुसनेर, मोडी एवं गणेशपूरा के स्कूली छात्र-छात्राओं को जंगल का भ्रमण कराया
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
ब्यूरो चीफ मनोज कुमार माली सोयत कला से
सुसनेर नगर के वन विभाग द्वारा मोडी एवं गणेशपुरा के स्कूली छात्र, छात्रों को गणेशपुरा के जंगल का भ्रमण सुसनेर नगर की 165 विधानसभा क्षेत्र जो नगर से लगभग 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है ग्राम पंचायत गणेशपुरा जो इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी के पास स्थित है जिसमें नगर के वन विभाग में बच्चों को कई भिन्न रूप से जंगल से अवगत कराया एवं पशु एवं जानवर के विषय पर चर्चा की इस दौरान नगर के समाजसेवी जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे थीम _ हम है बदलाव एक अहृवन है एक पुकार है को आत्म निर्भरता और समुदाय शाक्ति का एहसास दिलाती हैं
स्कूलो के बच्चों को वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव करवाया गया
कार्यक्रम में चंदरसिंह पंवार वन परिक्षेत्र अधिकारी सुसनेर ने वन्यजीव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । और अपने जन्मदिन पर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संतोष शुक्ल उपवनमंडलाधिकारी आगर के मांगीलाल सोनी पत्रकार, मुकेश हरदनिया सांसद प्रतिनिधि, आशीष मंसुरी पत्रकार ने संबोधित किया । अनुभूति प्रेरक पदम परमार ने भी बाघ के बारे में बच्चों को जानकारी दी बच्चों को पेड़ पौधों, का संवर्धन एवं संरक्षण के बारे में बताया गया बच्चों को लिखित प्रश्नोत्तरी में प्रथम, द्वितीय को पुरुस्कार वितरण किया गया और प्रशासित पत्र वितरण किया गया कार्यक्रम में सियाराम शर्मा डिप्टी रेंजर सुसनेर, पीरुलाल खाटकी, के एल परमार, कमल सिंह मालवीय, सुरेश प्रजापति, प्रदीप मंडलोई, संजय गौर, जितेंद्र गौर, देवराज सिंह सिसोदिया, घनश्याम गोहाटिया, आदि वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे