माचलपुर से कुलदीप अग्रवाल की रिपोर्ट
द रेडिएंट एकेडमी हाई स्कूल के द्वारा वार्षिकोत्सव का एक सफल आयोजन
माचलपुर नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था द रेडिएंट एकेडमी हाई स्कूल के द्वारा वार्षिकोत्सव का एक सफल आयोजन श्री राम प्राण प्रतिष्ठा तिथि की पूर्व संध्या में संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमें गणेश वंदना से लेकर राम रंगमंच तक कि सभी प्रस्तुति अद्भुत अकल्पनीय रही प्रस्तुति देखकर कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकगण एवं सभी गणमान्य नागरिकों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।अंतिम कार्यक्रम के रूप में श्री राम रंग मंच का आयोजन किया गया,जिसमे सभी उपस्थित नागरिक बन्धुओ ने उत्साह एवम जोश के साथ भाग लिया।अथिति स्वागत प्राचार्या श्रीमती भावना नागदिया के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर जगदीश पाटीदार के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गय।
खबरों और विज्ञापन के लिएसंपर्क करें
ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
7415213467