न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
धौलपुर में बदमाशों ने पत्नी के कान से बाली खींची, पति की नाक तोड़ी ।
धौलपुर । धौलपुर आधी रात को आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर डकैती डाली। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने घर में मौजूद महिला के कानों से बालियां खींच लीं. महिला के चिल्लाने पर उसे बचाने आए पति को भी बदमाशों ने रॉड से नाक पर वार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना सोमवार रात सदर थाना क्षेत्र के हिनौंदा का पुरा गांव में हुई.
घटना में घायल सुखदेव (40) पुत्र मानपाल सिंह ने बताया कि वह रात को अपने कमरे में सो रहा था, जबकि उसकी पत्नी ओमवती (42) दूसरे कमरे में बच्चे के साथ सो रही थी. रात करीब एक बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश घर के पीछे से घर में घुस आये। उन्होंने घर में रखे 60 हजार रुपये और करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। इसके बाद वे मेरी पत्नी के पास पहुंचे और उसके कानों से बालियां खींच लीं, जिससे मेरी पत्नी चिल्ला उठी. उसकी आवाज सुनकर मैं जाग गया. जब मैं उसे बचाने गया तो बदमाशों ने मेरे नाक व पैर पर रॉड व डंडे से हमला कर घायल कर दिया. पीड़ित ने बताया कि हमारी चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले रामहेत (38) पुत्र हुकुम सिंह और उसका भतीजा मुरारी लाल (32) पुत्र रमेश हमें बचाने आए तो बदमाशों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा। बदमाशों ने रामहेत के पैर तोड़ दिए, जबकि मुरारी लाल का हाथ टूट गया। इसके बाद बदमाश लूटा हुआ माल लेकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीना सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. जहां से एक महिला समेत चार घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग गये थे. जिनकी तलाश की जा रही है.