न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
धौलपुर में पकडे गए तीन हथियार सप्लायर, दो पिस्तौल और बंदूक जब्त ।
धौलपुर । धौलपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार मामले में कार्रवाई करते हुए एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित सुम्मेर पुत्र देवीसिंह ठाकुर निवासी नदोरा को सिलावट मोड़ से पकड़ा। तलाशी में कब्जे से अवैध देसी बंदूक 12 बोर व एक बंदूक 315 बोर बरामद की। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर हथियार सप्लाई के मामले में जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा एक हथियार और कुछ कारतूस दो अन्य आरोपितों से भी बरामद किए हैं। थाना प्रभारी वीरी सिंह ने बताया कि बजरंग भट्टा के पास डोंगरपुर-हाथ मैदान के पास से आरोपित पवन कुमार पुत्र टुण्डराम ठाकुर निवासी अम्बरपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो खाली कारतूस बरामद किए।
इसी तरह बाली सिंह उर्फ बल्लू पुत्र भंवर सिंह ठाकुर निवासी अम्बरपुर से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार बल्लू पर अलग-अलग एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसमें यूपी के थाना निबोहरा में भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। वहीं, आरोपित पवन दो और सुमरे पर एक मामला दर्ज है। कार्रवाई में पुलिस चौकी टाउन प्रभारी राजेश सिंह, एएसआई हाकिम सिंह, हैड कांस्टेबल मुकेश, प्रशांत, केदार, गीताराम, रिंकू, थानसिंह,, शिवकुमार, मानवेन्द्र, केदार आदि शामिल थे। लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई
बता दें कि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होनी है। ऐसे पकड़े अवैध हथियार बड़ी कार्रवाई है। हालांकि, इससे पहले भी इस इलाके में अवैध हथियार पकड़े जाते रहे हैं। यूपी से सटा होने की वजह से यहां आसानी से सप्लायर अवैध हथियारों की बिक्री के लिए लाते हैं।