उन्नाव ब्रेकिंग न्यूज़
दिनांक – 06.03.2024
जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव
• माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन आंडिटोरियम लखनऊ में आयुष विभाग के अन्तर्गत 237.75 करोड़ की निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया –तदक्रम में जनपद उन्नाव में मा0 सांसद डा0 सचिदानन्द हरि साक्षी जी महाराज के द्वारा 04 आयुर्वेदिक (आयुष्मान आरोग्य मन्दिर) चिकित्सालय तथा 10 होम्योपैथिक चिकित्सालयों का लोेकार्पण किया गया।इस अवसर पर मा0 बृजेश रावत विधायक मोहान, मा0 पंकज गुप्ता विधायक सदर, मा0 बम्बालाल दिवाकर विधायक सफीपुर, मा0 श्रीकान्त कटियार विधायक बागरमऊ, एवं मा0 एम0एल0सी0 श्री अरूण पाठक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डा0 कप्तान सिह क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी उन्नाव एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी द्वारा आयोजन में प्रतिभाग किया गया।
1. राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बेथर, दुबेपुर, जमालनगर एवं हफीजाबाद की लागत प्रति चिकित्सालय रूपया 2999000.00 एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय तकिया की लागत रूपया-2100000.00
2. राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की उच्चीकरण राशि प्रति चिकित
न्यूज रिपोर्टर – दीपक कुमार (शुक्लागंज उन्नाव )
















Leave a Reply