Advertisement

समाजिक संस्था दून युवा हेल्प ग्रुप ने 55 वर्षो से बेघर बजुर्ग व्यक्ति के लिए बनाया शेड

समाजिक संस्था दून युवा हेल्प ग्रुप ने 55 वर्षो से बेघर बजुर्ग व्यक्ति के लिए बनाया शेड

पट्टा महलोग से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट 

सोलन. दून विधानसभा के अंतर्गत गुरद्वारा हरीपुर साहिब से धोड़ा आगे भोगपुर के पास एक गुफा है जहाँ पर एक बजुर्ग लगभग 55 सालो से एक छोटी सी झूगी बना कर रहता हैं बारिश हों ठंड हों उसकी कोई खबर नही लेता था जैसे ही इसकी जानकारी दून युवा हेल्प ग्रुप को मिली तो उन्होंने जा कर जगह का निरीक्षण किया और पाया की यह बात सही है तो दून युवा हेल्प ग्रुप के संचालक प्रिन्स जी ने तुरंत अपनी टीम के साथ मिलकर बजुर्ग को पका चदर का शेड बनाने का काम शुरू कर दिया है और जल्द ही शेड बनकर तैयार हों जायेगा दून युवा हेल्प ग्रुप के संचालक प्रिंस जी ने बताया की वह काफी समय से गरीब और असहाय लोगो की मदद कर रहे है

उधर बजुर्ग जितेंद्र ने बताया की उनकी उम्र 60 वर्ष से उपर है और वह लगभग 55 वर्षो से ऐसे ही टूटी झूंगी मे रह कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे है उन्होने दून युवा हेल्प ग्रुप का धन्यवाद किया है दून युवा हेल्प ग्रुप के संचालक प्रिंस जी ने बताया की उनके लिए बिजली और वृद्धा पेंशन के लिए भी प्रयास करेंगे ताकि वह अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सके

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!