स्थानीय करणी माता मंदिर, जोरावरपुरा में मलमास के पावन अवसर पर 2 जनवरी से श्री शिव महापुराण का आयोजन प्रारंभ होगा !
आयोजन से जुड़े कानाराम जाट ने बताया कि आज एक दिवस पूर्व श्याम जी हनुमान जी मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें सैकड़ो माता बहनों ने कलश धारण करके मंगल गीत गाते हुए पूरे क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए कथा स्थान करणी माता मंदिर पहुंचे।
कलश यात्रा में कानाराम जाट, रामलाल सुथार,गणपत सोनी, किशनगोपाल चितलांगिया, खुशवंत शर्मा, मुरलीधर चितलांगिया, पूनमचंद झंवर,ओमप्रकाश सोनी,
गौरखाराम भादू,अमजी सुथार, जगदीश सोनी,मुकेश सुथार एवम महिला मंडल में राधामनी चितलांगिया, शांति मूंधड़ा, मैना तापड़िया, सीमा मिश्रा आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।