समर्थ विद्या सरस्वती ट्रॉफी नाटक प्रतियोगिता; स्वरसम्राट तानसेन महानाट्य से हुआ शुभारंभ; युवराज आदित्य राजे पटवर्धन की मुख्य उपस्थिति
Please Share This News
Sudhir
Spread the love
संवाद दाता सुधीर गोखले
सांगली से
मिरज विद्या समिति ने अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक परंपरा को कायम किया है । पिछले कई वर्षों से नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है और इस वर्ष भी श्री समर्थ विद्या सरस्वती ट्राफी नाटक प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस वर्ष की प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण सांगली पंचायतन संस्थान के शासक श्रीमंत विजयसिंहराजे पटवर्धन के बेटे युवराज आदित्य राजे पटवर्धन की प्रमुख उपस्थिति थी। प्रतियोगिता के अवसर पर महानाट्य स्वर सम्राट तानसेन प्रस्तुत किया गया।नाटक प्रतियोगिता का उद्घाटन सांगली पंचायत संस्थान के युवराज आदित्यराजे पटवर्धन ने प्रसिद्ध अभिनेता ओम राणे की उपस्थिति में किया। मिराज विद्या समिति के अध्यक्ष शैलेश देशपांडे, मिरज विद्या समिति के निदेशक कल्लप्पन्ना लाठे, सहकार्यवाह नंदकुमार सुतार, बबनराव कुलकर्णी, हनमंतबुवा ग्रामोपाध्याय, प्राथमिक विभाग पर्यवेक्षक समेधा देशपांडे उपस्थित थे। स्वर सम्राट तानसेन के जीवन पर आधारित इस महानाट्य की प्रस्तुति के अवसर पर मेघ मल्हार, दीप आदि रागों पर आधारित गीत प्रस्तुत किये गये। इसके अलावा कृत्रिम वर्षा, रोशन रोशनी और सभी दुर्लभ तार वाले वाद्ययंत्रों ने मंच को रंगीन बना दिया।
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें