पत्रकार जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
चर्च में प्रभु यीशु के जन्म पर लघु नाटिका पेश कि
अलवर क्रिसमस के अवसर पर शहर में बुधवार को शाम को चर्च में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें नगर निगम के पास स्थित सेंट ऐंडयुज चर्च में बुधवार शाम को बाल कलाकारों ने लघु नाटिका पेश की इसमें प्रभु यीशु के जन्म के समय घटित घटना को दिखाया गया सेंट एंडयूंज चर्च के फादर एरिक मासीहैं ने बताया की मानवता के प्रति प्रेम जगाने वाले प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित लघु नाटक को बच्चों के माध्यम से ही पेश कराया गया जिसमें बच्चों को भी पीड़ित मानवता के सेवा के भाव जागृत हो इस लघु नाटिका को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग चर्च में मौजूद रहे इसके बाद बच्चों को सांता क्लास द्वारा उपहार दिए गए उपहार पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी सभी कार्यक्रम शाम 7:00 के बाद ही हुए अलवर लाइटिंग से सजाया गया सेंट ऐड यूज चर्च और आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोग क्रिसमस पर रात 11:30 से विशेष प्रार्थना सभा की जाएगी