Advertisement

बोड़ा -सांसी समाज के शासकीय कर्मचारी संगठन की ऐतिहासिक पहल

ब्यूरो रिपोर्ट राजगढ़ मध्य प्रदेश

सांसी समाज के शासकीय कर्मचारी संगठन की ऐतिहासिक पहल

बोड़ा: सांसी समाज शासकीय कर्मचारी संगठन ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और आपराधिक प्रवृत्तियों को समाप्त करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। नव नियुक्त अध्यक्ष सचिन भानेरिया के नेतृत्व में बुधवार को ग्राम कड़ियां सांसी में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सुधारने, बच्चों को शिक्षित और संस्कारित बनाने, तथा कृषि, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा देने पर जोर देना था।   बैठक में सांसी समाज के कई सदस्यों ने बुराइयों का रास्ता छोड़ने और अच्छे कार्यों की ओर अग्रसर होने की शपथ ली। इनमें गोविंद पिता रामसिंह कड़ियां, राजेंद्र पिता भगवान सिंह, कबीर उर्फ कलवा पिता बैग सिंह, कुणाल पिता जितेंद्र, जैकी उमराव सिंह, और नटवर उर्फ नटरवा सिंह जैसे व्यक्तियों ने समाज के लिए सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।

*समाज सुधार के लिए टीम का सहयोग*

इस ऐतिहासिक पहल में समाज के वरिष्ठ जन, शासकीय कर्मचारी, शिक्षित युवा, और जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बैठक में सांसी समाज शासकीय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सचिन भानेरिया, जंग बाली, शैलेश सादेन, नंदकिशोर भानेरिया, संजय सिसोदिया, डॉ. विशाल सिसोदिया, रामकरण धापानी, संदीप मंत्री, और कई अन्य प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया।

*बैठक का मुख्य उद्देश्य*

इस कार्यक्रम में कड़ियां, गुलखेड़ी, और हूलखेड़ी गांव के बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य न केवल बुराइयों को खत्म करना था, बल्कि युवाओं को शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रेरित करना भी था। साथ ही, शासन-प्रशासन से रोजगार उपलब्ध कराने की मांग भी रखी गई।

*इनका कहना है सचिन भानेरिया बोड़ा, अध्यक्ष, सांसी समाज शासकीय कर्मचारी संगठन:*

“आज का दिन समाज के लिए ऐतिहासिक था। समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर कुरीतियों और बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प लिया। यह पहल कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा और एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देशन में आयोजित हुई। समाज के सभी वर्गों के सहयोग से यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।”

*आगे की योजना*

संगठन ने समाज सुधार के इस प्रयास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है और प्रशासन से सहयोग की अपील की है। यह बैठक समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!