सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में कांग्रेस पदाधिकारियों ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च–
गृहमंत्री अमित शाह को बर्खाश्त करने की मांग-
भीलवाड़ा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
आज भीलवाड़ा में कांग्रेस पदाधिकारियों ने संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी और पूर्व मंत्री रामलाल जाट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन के बाहर अंबेडकर सर्किल पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर का पोस्टर लेकर नारेबाजी की और जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया- जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा भारत रत्न अंबेडकर जी का जो अपमान हुआ है, उसके लिए आज हमने महामहिम राष्ट्रपति को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया है। आज सभी कांग्रेस जन, वरिष्ठ कांग्रेस जन, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई और जितने भी शहरी क्षेत्र के पार्षद, पूर्व पार्षद और ग्रामीण क्षेत्र के पंचायती राज के सभी लोग यहां मौजूद हैं। हमारे वरिष्ठ नेता राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामलाल जाट और पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है और मांग की है कि गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाए।
पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने बताया- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर भीलवाड़ा कांग्रेस कमेटी ने आज ज्ञापन दिया है। जिस संविधान से सरकार बनी है , जिस संविधान से हम लोग घर में सुरक्षित हैं उस संविधान के निर्माता का अपमान करने का काम भारतीय जनता पार्टी के गृहमंत्री ने किया है। आज हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गृह मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।