पत्रकार जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
गृह मंत्री को बयान के विरोध में कांग्रेसी सड़क पर उतरे
गृह मंत्री के बयान के विरोध में कांग्रेसी सड़क पर उतरे
संसद में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से दिए गए बयान के विरोध में मंगलवार दोपहर अलवर शहर में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा अमित शाह ने माफी नहीं मांगी तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जी ने कहा यह विरोध पूरे देश में है जिस प्रकार बाबा साहब के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बयान बाजी की है उसे अमित शाह सहित बीजेपी के बर्ताव का पता चलता है देश की आमजन को आक्रोश है यह मार्च इसी कारण से निकला है जब तक यह नहीं मानेंगे आंदोलन होगा यह राष्ट्रीय व्यापी कार्यक्रम है
टीकाराम जूली ने कहा बीजेपी के लोगों को अभी गलत नहीं लग रहा है इससे पता चलता है उनकी डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिसोच क्या है लेकिन देश को गलत लगा है अमित शाह माफी मांगे और इस्तीफा दे वरना आगे और बडा मार्च निकालेंगे हम सबको बाबा साहब ने विरोध करने की ताकत दी मैंने वीडियो कई बार देख लिया बाबा साहब के बारे में गलत कहा है बाबा साहब का नाम लेकर कहा कि क्या यह फैशन बन गया है
पूर्व मंत्री शकुंतला रावत बोली संविधान को बनाने वाले के नाम में ऐतराज़ कैसा
पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि संसद में केंद्रीय मंत्री यह बोल रहे हैं कि क्या रट लगा रखी है बाबा साहब बाबा साहब यह बहुत गलत है संसद ही संविधान के आधार पर चलती है
उस संविधान को बनाने वाले के नाम से एतराज कर रहे हैं जबकि बाबा साहब तो देश का गौरव है उनका नाम तो गर्व से लेना चाहिए लेकिन बीजेपी के नेताओं को क्यों ऐतराज़ है उनको संसद में भी नहीं खड़ा होना चाहिए
अमित शाह के मन में नफरत बलजीत यादव
बहरोड के पूर्व विधायक बलजीत यादव ने कहा की अमित शाह के बयान को सुनेंगे तो लगेगा कि अमित शाह मन में दुख है की कोई भीमराव अंबेडकर का नाम बार-बार क्यों ले रहा है उनकी भाषा से पता चलता है कि उनके मन में बाबा सब के प्रति नफरत है जब इतने लोगों को उनके बयान से दुख पहुंचा है सो अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए और इसके विरोध में 36 कोम की जनता का विरोध है
जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहां की इस्तीफा देना पड़ेगा
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे तो कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक विरोध करेगी राजगढ़ के एमएलए मांगीलाल मीणा ने कहा कि संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष करेंगे और अमित शाह को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर देंगे