सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत ठग गिरफ्तार
29 डेबिट कार्ड,9 स्कैनर बरामद-
भीलवाड़ा
देश में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं और भोले-भाले लोग इनके जाल में फंस रहे हैं। पुलिस इन ठगों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। वहीं जागरूकता बढ़ाने के लिए भी काम कर रही है।
भीलवाड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन एंटी-वायरस के तहत कई शिकायते मिलने के बाद लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान शहर की भीमगंज थाना पुलिस ने 12वीं पास ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने देशभर के हजारों लोगों को घर बैठे 750 रुपए कमाने की स्कीम बेची और डेढ़ साल में करोड़पति बन गया।
उसके बैंक खाते में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का ट्रांजैक्शन मिले।इसके पास से 29 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, 9 स्कैनर, 11 चेक बुक और बैंक पासबुक, 3 पेन ड्राइव, 1 कार्ड रीडर, 5 सिम, 3 सील और अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं।
प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन ने बताया- एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा जिले में ऑपरेशन एंटी-वायरस के तहत साइबर ठगी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे है। इसके में तहत एक टीम का गठन किया गया।
इस टीम ने महाराष्ट्र उड़ीसा और उत्तराखंड में ठगी की शिकायतों में आरोपी वाहिद हुसैन पिता हाफिज मोहम्मद (30) निवासी अनमोल नगर को भीमगंज थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इसके पास से बड़ी मात्रा में सिम कार्ड, बैंक चेक बुक-पासबुक,क्यूआर कोड बरामद किए हैं।
इस ठग के पास मिले डॉक्यूमेंट में कई फ्रॉड ट्रांजैक्शन का पता चला है। साथ ही इसके पास ग्लोबल बुक के नाम से क्यू आर कोड मिला है।
इसके बैंक के पुल अकाउंट पर 10036 शिकायत और 223 एफआईआर होना पता चला है। ऐसे में पूल अकाउंट के बारे में एयू बैंक के नोडल अधिकारी से संपर्क कर इसकी जांच की जाएगी।
वाहिद हुसैन सहित कुछ अन्य लोगों को साल 2022 में दिल्ली का साइबर ठग बंटी बाबा ट्रेनिंग देकर गया था। उसके बाद से वाहिद हुसैन ने बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फेक वेबसाइट का एड करना शुरू किया।
इसमें वो लोगों को वर्क फ्रॉम होम के जरिए महज 750 रुपए से लेकर घर बैठे लाखों कमाने की ट्रिक बताने का दावा करता था।लोग उसके बताए क्यूआर कोड पर ये राशि डालते थे।
भीमगंज थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी, हेड कॉन्स्टेबल सज्जन सिंह, कॉन्स्टेबल बीरबल, राजेश,ओम प्रकाश,अर्चना, गुड्डी, साइबर टीम के अंकित यादव और रामप्रसाद वैष्णव टीम में शामिल रहे।