साहित्यकार लेखक व आईना ए शेखावाटी के संस्थापक स्वर्गीय टी. सी. प्रकाश जी की 92वीं जयंती
जनपद नोखा बीकानेर
रिपोर्ट रमाकांत
शेखावाटी गौरव अवार्ड 2025 साहित्यकार लेखक व आईना ए शेखावाटी के संस्थापक स्वर्गीय टी. सी. प्रकाश जी की 92वीं जयंती तथा आईना ए शेखावटी समाचार पत्र का 34वां स्थापना दिवस 2 जनवरी 2025 को खेल मैदान शिमला में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज की विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभूतियां को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के संयोजक रामानंद शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शेखावाटी के साथ ही देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में जैसे शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, पर्यावरण, रक्तदान, विधि न्याय साहित्य, लेखन, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को देश भर से आमंत्रित किया है। जिनका चयन समिति द्वारा चयन कर संपूर्ण भारत की ख्याति नाम प्रतिभाएं शामिल होकर सम्मानित होंगी।
जन अधिकार सेना हिंदुत्ववादी सामाजिक संगठन राजस्थान के विभिन्न पदाधिकारीयों द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं जिसके लिए संगठन के सदस्यों का चयन किया गया है जिसमें प्रदेश सीनियर सलाहकार सूबेदार दया सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पर्यावरणविद डॉ. नरेन्द्र भूषण सिंह, प्रदेश महासचिव बीरबल सिंह भामू, प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, शेखावाटी अध्यक्ष हरिराम खेतासर, झुंझुनू जिला प्रभारी लादूराम बिडसर, जयपुर जिला महासचिव महिला विंग अनिता श्योरान, जयपुर जिला अध्यक्ष महिला विंग एडवोकेट शारदा चौधरी, सीकर जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा आदि को शेखावाटी गौरव अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा यह संगठन के लिए एक गौरव की बात है।