ब्यूरो रिपोर्ट राजगढ़
निशुल्क साइकिल वितरण किया गया
शासकीय माध्यमिक स्कूल नांदरी में आज निशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त सुरेश दांगी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत और अनुशासन सफलता की कुंजी हैं। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य दिनेश गौतम राज्य शिक्षक संघ के जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह मंडलोई, जन शिक्षक बालचंद दांगी एवं मनोहर लाल दांगी ,पीरामल फाउंडेशन से बालचंद कारपेंटर भी उपस्थित रहे।
उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाया और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी लगन से निभाने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साइकिल वितरण का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि वे शिक्षा में नए आयाम स्थापित कर सकें। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दशरथ सिंह एवं शिक्षक नाथू सिंह परमार रमेश मंडलोई शिक्षिका आशा पाटीदार ममता व्यास उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ओम प्रकाश राठौर द्वारा एवं आभार प्रधानाध्यापक अशोक राय द्वारा किया गया l


















Leave a Reply