आचार संहिता लागू भी हुई सरकार का गठन भी हो गया फिरभी नहीं हटे बैनर-पोस्टर
बांसवाड़ा
संवाददाता पूर्णा नंद पांडेय
विधानसभाचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर लगे थे । नगर में जगह-जगह प्रचार करते बैनर पोस्टर लगे हैं और जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं दिया
निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों को घोषणा कर दी। आचार संहिता लागू कर दी जाती है तथा चुनाव भी संपन्न हो गए नई सरकार का गठन भी हो गया इसके बवजूद भी
पुरानी सरकार के पोस्टर सरकारी विभागों केअंदर आज भी विद्यमान है ऐसा ही मामला आज TADA भवनस देखने को मिला सार्वजनिक स्थानों
आचार संहिता लगने के बाद में किसी प्रदेश या स्थान पर कोई भी राजनीतिक पार्टी या सरकार की किसी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किए जाने पर रोक लग जाती है, जिसके चलते तमाम बैनर पोस्टर चाहे सरकारी योजनाओं के ही क्यों न हों, इस दौरान इन्हें हटाना पड़ता है। लेकिन बसवाड़ा में
चाटुकारिता इतनीविद्यमान है कि सरकार के गठन के बावजूद भी पुरानी सरकारकेें पुरानी योजनाओं के पोस्टर आज भी लगेहुए थे
सबसे बड़ी देखने वाली बात यह है कि आज 122 पदों के लिए 1276 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे थ
जहां पर साक्षात्कार चल रहा था उसी के बाहर इस प्रकार का पोस्टर लगा हुआ था जिससे कि साक्षात्कार देने आए अभ्यर्थियों में भ्रम पैदा हो गया कि TADA अर्जुन बामणीमंत्री जो पूर्व मैं मंत्री पद पर आसीन थे लेकिन वर्तमान में वह केवल एक विधायक हैं जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ कि यहां के ADO पद असिन महेंद्र भगोरा्र अर्जुन बामनिया के खास माने जाते हैं तथा चाटुकारिता इतनी हद तक प्रभावित कर रहीहै किा मंत्री पद से हट जाने के बादी तथादूसरी सरकार का गठन होने के बावजूद भी अर्जुन बामनिया की चाटुकारिता करते हुए नजर आ रहे हैं जब इस मामले में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मानवी भूल है
उस समय देश और प्रदेश के सरकार में मौजूद प्रभावी पद कार्य विहीन हो जाते हैं। आचार संहिता लगने के बाद मंत्री या विधायक अपनी सरकारी गाड़ियों सहित तमाम सुविधाओं से वंचित कर दिए जाते हैं।
आचार संहिता का प्रभावी पालन करने के लिए जिला कलेक्टर को जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में काम करते हुए आचार संहिता की पालना करवानी होती है। उसके लिए पूरी तरह सरकारी मशीनरी अपना काम करती है, जिसके चलते किसी भी तरह का आचार संहिता का उल्लंघन न हो पाए। लेकिन सारे नियमोंको ताख पर रखतेहुए पोस्ट विद्यमान था
साक्षात्कार के दौरान देखने को मिला मामला
ADO के लिए दो पद एक महिला एकपुरुष जिसके लिए एक महिला ने आवेदन किया है 12 पुरुष ने आवेदन किया है
वार्डन की संख्या 75 आवेदन करता की संख्या 991
कोच के 36पद आवेदन करता 223
हेंरेंजी का खेड़ा विद्यालय के लिए
प्रिंसिपल पद एक आवेदन करने वालों की संख्या 9
वरिष्ठअध्यापक चार पद आवेदकों की संख्या 24 एलडीसी लेकिन लेबांसवाड़ा मेंसी एक पद आवेदक की संख्या एक
पीटीआई एक पद आवेदनों कीसंख्या 5
लैब असिस्टेंट दो पद आवेदक एक
चार लेक्चर आवेदनोंकी संख्या9
122 पड़ाके लिए 1276 अभ्यार्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं


















Leave a Reply