ब्यूरो चीफ निखिल गोयल
युवक की हत्या के आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग
व्यापारी महासंघ ने नगर बंद कर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापनन
राजगढ जिले के जीरापुर में युवक हरिओम की हत्या के आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर आज शुक्रवार की सुबह से लेकर 1:00 तक व्यापारी महासंघ एंव सोधिया समाज के आह्वान पर संपूर्ण नगर बंद रहा। आपको बता दे की पहली बार इमरजेंसी जैसे मेडिकल प्राइवेट क्लीनिक वह पैथोलॉजी लैब भी बंद कराई गई जिससे मरीज को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वही दोपहर 12:30 पर व्यापारी महासंघ एवं सोधिया समाज के लोग इंदर चोरहा पर एकत्रित हुए जहां से नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां तहसीलदार आरपी सिंह ठाकुर को मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में उल्लेख किया कि 9 दिसंबर शाम 6:00 बजे सिरपोई कॉलोनी में दिनदहाड़े हरिओम सोंधिया की लुट उपरांत चाकु मार कर हत्या करदी गई जिस भी व्यापारी जगत एवं आम जनता में भय का वातावरण निर्मित हो गया है।
और बताया कि मृतक टीवीएस फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट पर कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी दो बेटी ओर एक बेटा है। जिनके पालन पोषण का एकमात्र सहारा छिन गया है। इसलिए मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी मैं लेने तथा बच्चों की भविष्य के लिए एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए साथी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए ।
बाइट राजेन्द्र बंसल अध्यक्ष व्यापारी महासंघ