सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गुरुवार 12 दिसंबर को श्री राम मंदिर में मातृशक्ति की एक बैठक का आयोजन विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक भंवरलाल जी दूगड़ की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे बजरंग दल जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया,नगर मंत्री मनीष नौलखा, दुर्गा वाहिनी संयोजिका लक्ष्मी सुथार छात्रा प्रमुख भाग्यश्री सोनी एवम मातृशक्ति की लगभग 20 बहने शामिल हुई। बैठक में मातृशक्ति के आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गई एंव नई कार्यकरिणी का गठन भी किया गया। नई कार्यकरिणी में मीनाक्षी डागा को संयोजिका और मीना मोरवानी को सहसंयोजिका नियुक्त किया गया। सत्संग प्रमुख भगवती पारीक व सहस्त्संग प्रमुख सुमन मोदी और ममता देवी सोनी को सेवा प्रमुख नियुक्त किया गया। संरक्षक भंवरलाल जी दूगड़ और वासुदेव ने मातृशक्ति द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की और साप्ताहिक या मासिक सत्संग करने व ज्यादा से ज्यादा बहिनों को जोड़ने की प्रेरणा दी । विश्व हिंदू परिषद के सभी सदस्यों के सहयोग से सनातन धर्म के प्रचार प्रसार पर बल दिया। अंत में प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया ने सभी का आभार जताते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की।