सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
जलदाय विभाग के बकाया नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं पर अब जल्दी ही विभागीय गाज गिरने वाली है। जलदाय विभाग द्वारा बिल नहीं भरने वाले और अवैध कनेक्शन लेकर पानी ले रहें लोंगो को विभाग के कार्मिक कस्बें में घर घर जाकर बिल भरने के लिए नोटिस दे रहें है और बकाया बिल की वसूली की जा रही है। विभाग के जेईएन बजरंग परिहार ने बताया कि कस्बे में अवैध कनेक्शन व जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया है उनके लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत प्रथम नोटिस देने के तीन दिन बाद एक और नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी उपभोक्ता द्वारा बकाया जमा नहीं करवाया जाता है तो कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही जिला टीम को आगामी कार्यवाही के लिए सूचित कर दिया जाएगा। इसमें पीडीआर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि जलदाय विभाग द्वारा अभियान को शुरू कर दिया गया है। इस टीम में कनिष्ठ अभियंता बजरंग पड़िहार के साथ कार्मिक मनोज कुमार, परमेश्वर पालीवाल, कंवरा राम मौजूद रहे।
अवैध कनेक्शन पर विभाग का सख्त संदेश
जेईएन पड़िहार ने बताया कि अवैध कनेक्शनों के लिए विभाग कठोर कदम उठाने वाला है। कस्बे में जिन घरों में अवैध कनेक्शन हैं, उनका जयपुर टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा और भारी पेनल्टी इन अवैध कनेक्शन के कारण चुकानी पड़ेगी। इसके साथ ही ऐसे घरों के बाहर विभाग द्वारा निशान भी लगाया जाएगा।