सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे की आडसर बास माहेश्वरी सत्संग समिति के द्वारा 13दिसम्बर शुक्रवार से 21दिसम्बर शनिवार 9दिनों तक रामकथा का भव्य आयोजन करवाया जा रहा है। पवन राठी ने बताया कि कल शुक्रवार को सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा राम मंदिर आडसर बास से निकलेगी जो कथा स्थल माहेश्वरी सेवा सदन आडसर बास पहुँचेगी,और प्रतिदिन दोपहर 1बजे से शाम 5 बजे तक श्रीराम कथा का वाचन होगा
कथा का वाचन भरत शरण जी महाराज द्वारा किया जाएगा।
आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर
श्रीडूंगरगढ़। रामकथा के आयोजन को भव्य बनाने के लिए माहेश्वरी समाज व आयोजन समिति के कार्यकर्ता व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटे हुए है। घनश्याम डागा, जगदीश राठी, संदीप राठी,पवन राठी श्रीगोपाल मूंधड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता घर-घर निमंत्रण दे रहे है।
















Leave a Reply