ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ मध्य प्रदेश
*आवासीय क्षेत्र में संचालित ढाबा पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई*
राजगढ़ जिले के जीरापुर नगर के सिरपोई कॉलोनी आवासीय क्षेत्रिय स्थित मर्डर कांड के आरोपी दिनेश दांगी के ढाबा पर राजस्व,नगर परिषद व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई की गई तहसीलदार आरपी सिंह ने बताया कि यह ढाबा आवासीय क्षेत्र में संचालित हो रहा था, इसलिए बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया है। मौके से सामान जप्त कर पंचनामा की कार्रवाई की है। इस मौके पर तहसीलदार आरपी सिंह, नगर परिषद सीएमओ मेहम्मुद अली, थाना प्रभारी प्रदीप गोलियां ,राजस्व विभाग के कर्मचारी ,नपा. कर्मचारी ,पुलिस बल मौजूद रहा।